in ,

क्वालिटी और ट्रांसपैरेंसी पर योगी का जोर, अफसरों पर कसी नकेल

CM योगी ने क्वालिटी और ट्रांसपेरेंसी पर जोर देते हुए अफसरों पर नकेल कसी है. अब मंत्री स्तर पर विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी. जिसका परफार्मेंस खराब होगा, उसे दंडित किया जाएगा.

डेटा चेक करने के साथ सभी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजें

मुख्यमंत्री ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रदेश भर में विभिन्न विभागों और परियोजनाओं के परफॉर्मेंस की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभागों और योजनाओं की मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. इसके तहत जनपद स्तर पर प्रतिदिन, अल्टरनेट दिनों में, साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जानी चाहिए. इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारी की तैनाती की जाए, जो देखे कि रिपोर्ट में जो डेटा दिया जा रहा है वो कितना सही है. इसके बाद महीने में एक बार मंत्री स्तर पर समीक्षा की जाए और सभी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे जाएं.

मुख्यमंत्री ने वरासत, लैंड यूज जैसी सुविधाओं के निर्धारण में समय सीमा का भी पालन करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को ट्रैक व मॉनिटर करने के लिए एक रैंकिंग प्रणाली विकसित की गई है. इसमें क्वालिटी और स्पीड पर ध्यान देना आवश्यक है. जिन विभागों और परियोजनाओं की क्वालिटी और स्पीड कमजोर है, उसे बढ़ाने की आवश्यकता है. बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विभागों के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस क्वालिटी पर होना चाहिए. क्वालिटी और ट्रांसपेरेंसी दोनों आवश्यक है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने मांगी माफी, रूस-यूक्रेन युद्ध के आलोचना को बताया गलत

नागपुर में हुई हिंसा को लेकर CM फडणवीस ने दिया बयान, नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन