
पुलिस ने छोड़े आंसू के गोले
यहां बता दें कि देर रात दो पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हुई, तो पुलिस को आंसू गैस के गोले चलाने पड़े. वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज किया. आरोप है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई. वहीं, बीते कुछ दिनों से हिंदुत्वादी संगठनों की तरफ से छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में स्थित औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज हो गई है.
कई घरों और दुकानें आग की लपेट में
गौरतलब है कि नागपुर के महाल से शुरू हुई हिंसा की आग हंसपुरी तक फैल गई. इस दौरान कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ हुई और आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी. पुलिस पर भी पथराव किया गया.