in ,

Terrorist Killed In Pakistan: कब शुरू हुई पाक में भारत के वांटेड आतंकियों की हत्याएं?

राजौरी-पुंछ में हमले कराता था अबू कताल LeT के शीर्ष कमांडर अबू कताल पंजाब में मंगला और झेलम को जोड़ने वाली सड़क पर मारा गया है. अबू कताल काली रंग की जीप में अपने गार्ड के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर पहले घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ओपन फायर झोंक दिया. हमले में अबू कताल के साथ उसके गार्ड की मौके पर मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबू कताल ने भारत में कई आतंकी गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई थी. वह भारत के जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ इलाकों में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था.

India Wanted Terrorist Killed In Pakistan List 2025: पाकिस्तान में भारत और अन्य देशों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने LeT यानि लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू कताल सिंधी को ढेर कर दिया है. पहले इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी मारे जाने की जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई. अबू कताल का असली नाम जिया उर रहमान था. इससे पहले 8 मार्च को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी थी. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि पाकिस्तान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की हत्या सिलसिला कब से शुरू हुआ.

LeT में जिहादियों की भर्ती करता था अबू कताल

NIA ने आतंकी अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट और मोहम्मद कासिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. NIA की चार्जशीट में कहा गया था कि इन तीनों आतंकियों को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए LeT में जिहादियों की भर्ती और हमले की मॉनिटरिंग की. अबू कताल के इशारे पर आतंकी घुसपैठ की साजिश रचने और ड्रोन के जरिए हथियार गिराने में वह सीधे तौर पर शामिल था. वह पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पाकिस्तान के कोटली जिले में LeT के खुरेटा लॉन्च पैड का भी कमांडर था. वह साजिद जट्ट को सीधे रिपोर्ट करता था.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MUMBAI: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस, क्रासिंग तोड़ते अनाज लदा ट्रक सीधे इंजन से टकराया

अमेरिकी-इजरायली बंधकों को तभी रिहा करेंगे जब युद्ध विराम पर समझौता होगा : हमास