India Wanted Terrorist Killed In Pakistan List 2025: पाकिस्तान में भारत और अन्य देशों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने LeT यानि लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू कताल सिंधी को ढेर कर दिया है. पहले इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी मारे जाने की जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई. अबू कताल का असली नाम जिया उर रहमान था. इससे पहले 8 मार्च को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी थी. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि पाकिस्तान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की हत्या सिलसिला कब से शुरू हुआ.
LeT में जिहादियों की भर्ती करता था अबू कताल
NIA ने आतंकी अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट और मोहम्मद कासिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. NIA की चार्जशीट में कहा गया था कि इन तीनों आतंकियों को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए LeT में जिहादियों की भर्ती और हमले की मॉनिटरिंग की. अबू कताल के इशारे पर आतंकी घुसपैठ की साजिश रचने और ड्रोन के जरिए हथियार गिराने में वह सीधे तौर पर शामिल था. वह पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पाकिस्तान के कोटली जिले में LeT के खुरेटा लॉन्च पैड का भी कमांडर था. वह साजिद जट्ट को सीधे रिपोर्ट करता था.