BHOPAL: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल की ओर भागे. हादसा ऑयल लिमिटेड कंपनी में हुआ.
आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से मजदूरों की जान गई है. हालांकि प्रबंधन का दावा था कि टैंक में गैस जैसी कोई स्थिति नहीं थी. 15 मार्च की रात ऑयल लिमिटेड कंपनी के टैंक की सफाई करने मजदूर कैलाश पानकर (53) व दयाराम नरवरे (56) उतरे थे. कुछ देर बाद दोनों टैंक में बेहोश पड़े मिले. घटना की जानकारी पर कंपनी प्रबंधन ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर SDRF की टीम पहुंची और दोनों को बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस जमा होने से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि महीने में दो बार टैंक की सफाई की जाती है. यह घटना 15 मार्च शाम 4 बजे से रात 12 बजे के शिफ्ट बीच की है. शिफ्ट बदलने के बाद नए कर्मचारी आए और दोनों कर्मचारियों को टैंक में मृत अवस्था में पाया गया.