in ,

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का बंपर मौका, 7274 पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बिहार के सरकारी अस्पतालों में 7274 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन पदों में डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, जनरल मेडिकल ऑफिसर की रिक्तियां शामिल हैं.

ड्रेसर के 3326 और डेंटिस्ट के भरे जाएंगे 808 पद

हर पद के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं. इनमें फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जनरल मेडिकल ऑफिसर) के 667 पद, ड्रेसर के 3326 पद और डेंटिस्ट के 808 पद शामिल हैं. फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी भागों (I, II और III) को उत्तीर्ण करना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक का बिहार फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना भी जरूरी है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय बैंक संघ से नहीं बनी बात, 24 और 25 मार्च को देशभर में बंद रहेंगे बैंक

MUMBAI: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस, क्रासिंग तोड़ते अनाज लदा ट्रक सीधे इंजन से टकराया