in ,

UP: बेटी की हत्या कर तलाशने का नाटक कर रहा था पिता, पत्नी और साले को फंसाने की रची थी साजिश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बेटी की हत्या की तहरीर देने गए पिता को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब मामले की तह में गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

इसी साजिश के तहत पिता ने नाबालिग बेटी की हत्या में पत्नी और साले पर शक जताते हुए तहरीर देने थाने पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने साजिश का खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सात साल की बच्ची का शव बुधवार को खेत में मिला था. घटना जिले के कंधरपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय प्रताप निषाद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ गयासपुर में रहता है. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपनी दो बेटियों और एक बेटे को लेकर मायके चली गई थी.

बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खेत में फेंक दिया था शव को

एक अन्य बेटी प्रीति (7) विजय के साथ थी. पत्नी को वापस लाने के लिए बेताब विजय ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन वह वापस न आने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद विजय ने अपने एक दोस्त और रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी पत्नी और साले को प्रीति की हत्या में फंसाने की योजना बनाई. योजना के तहत विजय ने अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी जनई यादव और सेवक निषाद के साथ मिलकर बेटी प्रीति की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर से 200 मीटर दूर सरसों के खेत में फेंक दिया. उसने अपनी बेटी को तलाशने का नाटक भी किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिपः पहलवानों का ट्रायल्स 15 मार्च को दिल्ली में, जॉर्डन में आयोजित होगी प्रतियोगिता

IPL-2025: अक्षर पटेल बनें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, 24 मार्च को भिड़ेगी लखनऊ सुपर से