in ,

BIHAR: अररिया में सहायक दारोगा पर जानलेवा हमला, मौत

अररिया में ग्रामीणों के हमले में सहायक दारोगा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी जिले के फुलकारा गांव में शादी में शामिल होने जा रहा है. पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शादी में छापेमारी की.गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम के साथ हाथापाई की.इस दौरान ASI राजीव रंजन जख्मी हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. DSP मुकेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक आरोपी फुलकाहा में शादी में शामिल होने जा रहा है. इसलिए उन्होंने एक टीम बनाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक 2007 बैच के थे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की, जिसमें वह (ASI) घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक 2007 बैच के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन थे. उधर, फारबिसगंज के SDPO के अनुसार ASI एक केस में वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे. इसी दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए वारंटी के पक्ष के लोगों से पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई. इसी झड़प के दौरान राजीव घायल हो गए. गंभीर स्थिति में उन्हें फारबिसगंज लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस को कर देंगे बर्बाद’, ट्रंप ने दी पुतिन को दी धमकी, तीसरे विश्व युद्ध की भी दी चेतावनी

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिपः पहलवानों का ट्रायल्स 15 मार्च को दिल्ली में, जॉर्डन में आयोजित होगी प्रतियोगिता