in ,

नितेश राणे का बयान ‘भ्रामक’, अजीत पवार ने अपने सहयोगी पर साधा निशाना, दे डाली नसीहत

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नितेश राणे के बयान पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नितेश राणे के बयान पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने मत्स्य पालन मंत्री और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे की ओर से मुसलमानों के बारे में दिए गए बयान को भ्रामक बताया है. साथ ही नेताओं को संयम बरतने की सलाह भी दे दी है.

शिवाजी महाराज पर दिया था बयान

उपमुख्यमंत्री और NCP यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सार्वजनिक बयानों से सांप्रदायिक दरार पैदा न हो. दरअसल, नितेश राणे ने हाल में दावा किया कि मुसलमान छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का हिस्सा नहीं थे.

इसी मामले पर अजीत पवार ने कहा कि पक्ष-विपक्ष की ओर से कुछ व्यक्ति कभी-कभी ऐसे बयान देते हैं, जो महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए हानिकारक होते हैं. पहले भी राज्य के नेताओं ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी समुदाय शांतिपूर्वक तरीके से रह सके.

अजीत पवार ने यह भी कहा कि एक संप्रभु राज्य की स्थापना करते समय शिवाजी महाराज ने कभी भी जाति या पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टाम्प पेपर, किसानों को तोहफा और मेडिकल कॉलेज… होली से पहले योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज