LUCKNOW: होली के ठीक पहले बुधवार को लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, जब उनके खाते में गैस सिलेंडर के पैसे आए. अब वे होली पर गैस सिलेंडर भरवाने की चिंता से मुक्त हो गई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम को प्रतीकात्मक चेक दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया.
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही होली – दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है.