in ,

BHOPAL: होली को लेकर DGP सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वाले जाएंगे जेल, कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

मध्य प्रदेश में होली पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं है. ऐसे असामाजिक तत्वों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

BHOPAL: मध्य प्रदेश में होली पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं है.ऐसे असामाजिक तत्वों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह निर्देश सूबे के DGP ने होली और रमजान पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को न दी जाए.

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली.DGP मकवाणा ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित होने वाले त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए हमें तैयार रहना है. पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों, यह सुनिश्चित किया जाए. पुलिस अधीक्षक सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थल पर पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें. ग्राम/नगर रक्षा समिति तथा ग्राम कोटवारों का भी सहयोग लें.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CM योगी का होली पर तोहफाः खाते में पहुंचे रुपए तो खिल उठे लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के चेहरे

रूस को कर देंगे बर्बाद’, ट्रंप ने दी पुतिन को दी धमकी, तीसरे विश्व युद्ध की भी दी चेतावनी