in ,

स्टाम्प पेपर, किसानों को तोहफा और मेडिकल कॉलेज… होली से पहले योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

UP Cabinet Meeting Decision: सोमवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन से जुड़े 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

स्टाम्प पेपर

कैबिनेट की बैठक में 10,000 से लेकर 25,000 तक के फिजिकल स्टाम्प पेपर को बंद करने का फैसला लिया गया है. पुराने स्टाम्प 31 मार्च 2025 तक मान्य होंगे. इसके बाद स्टाम्प को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसकी जगह सरकार की ओर से ई-स्टाम्प का इस्तेमाल किया जाएगा. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 5,630 करोड़ रुपये से अधिक के स्टाम्प को बीड आउट किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने बताया कि यह निर्णय स्टाम्प प्रणाली में पारदर्शिता लाने और गड़बड़ियों को रोकने के लिए लिया गया है.

गेहूं की खरीद

कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की ओर से साल 2025-26 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया था. ऐसे में कैबिनेट की बैठक में 17 मार्च से 15 जून तक सरकार ने गेहूं की खरीद करने का एलान किया है. कुल 8 एजेंसियों की ओर से पूरे प्रदेश में लगभग 6,500 क्रय केंद्र भी स्थापित स्थापित किए जाएंगे.

मेडिकल कॉलेज की स्थापना

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 14.05 एकड़ भूमि के हस्तांतरण को भी मंजूरी दी गई है. मेडिकल कॉलेज का नाम शेर-ए-बलिया के नाम से फेमस और स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम पर रखा जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुलमर्ग के बर्फीले मैदान में फैशन शो! अश्लीलता पर भड़के नेता, जानें क्यों CM ने दिए जांच के आदेश

नितेश राणे का बयान ‘भ्रामक’, अजीत पवार ने अपने सहयोगी पर साधा निशाना, दे डाली नसीहत