in ,

PM मोदी से मिलने के लिए क्यों परेशान हैं यूनुस? भारत पर भी बदल गए मुख्य सलाहकार के सुर

Narendra Modi- Muhammad Yunus Meeting: BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है.

Narendra Modi- Muhammad Yunus Meeting: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है. बांग्लादेश की मीडिया में इस बात की चर्चा तेजी से चल रही है. दरअसल, BIMSTEC यानि बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो सकते हैं.

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर मचा है बवाल

बता दें कि 2 से 4 अप्रैल तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस भी शामिल हो सकते हैं. बांग्लादेश के एक राजनयिक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्र के मुताबिक मुहम्मद यूनुस के BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पूरी संभावना है.

इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है. बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने भारत में शरण ली है. इसके बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की कमान संभाली. तब से ही दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही हैं.

कई कारणों की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भी दोनों देशों में तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने USAID की ओर से बांग्लादेश समेत कई देशों को दी जा रही वित्तीय मदद पर रोक लगा दी है. ऐसे में विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि बांग्‍लादेश के उच्च अधिकारी पूरी कोश‍िश कर रहे हैं क‍ि एक बार नरेन्द्र मोदी से मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हो जाए.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BHOPAL: बम की धमकी वाले MAIL को AI करेगा FAIL , NFSU के वैज्ञानिकों ने बनाए उपकरण

औरंगजेब की कब्र पर गरजेगा बुलडोजर? महाराष्ट्र के CM ने बताया प्लान, जानें मकबरे पर विवाद