
गुलमर्ग में 7 मार्च को आयोजित की गई थी पार्टी
दरअसल, दिल्ली के डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश ने 7 मार्च को अपने लेबल की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्कीवियर कलेक्शन प्रदर्शित किया. इस दौरान गुलमर्ग में बर्फीले मैदान में फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके बाद यह फैशन शो नेताओं के निशाने पर आ गया.
PDP यानि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान यह आयोजन एक अशोभनीय तमाशा बन गया. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि गुलमर्ग के फैशन शो में अश्लील तस्वीरों का सामने आना परेशान करने वाला है. यह निंदनीय है कि निजी होटल मालिकों को इन कार्यक्रमों के माध्यम से अश्लीलता को बढ़ावा देने की अनुमति दी गई. यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछे.
गुलमर्ग में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक फारूक अहमद शाह ने फैशन शो की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है तथा जांच के आदेश दिए हैं.