in ,

औरंगजेब की कब्र पर गरजेगा बुलडोजर? महाराष्ट्र के CM ने बताया प्लान, जानें मकबरे पर विवाद

Aurangzeb Tomb Controversy: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष में सभी लोग हैं. यह काम कानून के दायरे में किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि यह काम कानून के दायरे में किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली से लेकर आगरा तक शासन करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में क्यों बनाई गई और उससे जुड़े विवाद क्या हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने की मांग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हर किसी का मानना ​​है कि छत्रपति संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा हटा दिया जाना चाहिए. यह काम कानून के दायरे में रहकर किया जाना चाहिए क्योंकि पहले की कांग्रेस सरकार ने मकबरे को ASI यानि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में शामिल करा दिया था.

दरअसल, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदयनराजे भोसले ने बड़ी मांग की थी. उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की बात कही थी. इसी मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान दिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद विवाद बढ़ गया. बाद में अबू आसिम आजमी ने अपना बयान वापस भी लिया था. बता दें कि औरंगजेब का मकबरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित खुल्दाबाद शहर में बनाया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM मोदी से मिलने के लिए क्यों परेशान हैं यूनुस? भारत पर भी बदल गए मुख्य सलाहकार के सुर

गुलमर्ग के बर्फीले मैदान में फैशन शो! अश्लीलता पर भड़के नेता, जानें क्यों CM ने दिए जांच के आदेश