in ,

योगी ने की PM से मुलाकात, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा; मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज हुई हचलच

PM Meet Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है.

जेपी नड्डा से हुई मुलाकात

इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हुई.

योगी ने नड्डा को भेट की ये चीज

अपने मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने नड्डा को महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भी भेंट की. इस बीच यूपी के सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर लिखा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत आभार .

मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

यूपी में उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद से काफी लंबे समय से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं भी तेज हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिसाब से टीम को गठित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार कई मंत्रियों के काम से खुश नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैश्विक तनाव के बीच भारत-किर्गिस्तान के संबंध होंगे और मजबूत, 10 मार्च को दोनों देश करेंगे सैन्य अभ्यास

BHOPAL: बम की धमकी वाले MAIL को AI करेगा FAIL , NFSU के वैज्ञानिकों ने बनाए उपकरण