in ,

कर्नाटक में इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास जारी

Israeli Tourist Assault : कर्नाटक के सबसे प्रसिद्ध टूरिज्म स्थल हम्पी में 27 वर्षीय इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

Israeli Tourist Assault : कर्नाटक के सबसे प्रसिद्ध टूरिज्म स्थल हम्पी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक 27 वर्षीय इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उन पर हमला किया. साथ ही वहां पर मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें नहर में धकेल दिया जिसकी वजह से एक मृत व्यक्ति मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पहचाने गए तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

एक अमेरिका और दो देसी नागरिक

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार करीब 11 बजे से 11:30 बजे के बीच हुई है. दरअसल, रात के खाने के बाद 29 वर्षीय होमस्टे संचालक इजराइली पर्यटक और तीन पुरुष पर्यटकों के साथ सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर बाएं किनारे पर गिटार बजाकर संगीत का आनंद ले रहा था और तारों को निहार रहा था. पुरुष पर्यटकों में एक अमेरिका का रहने वाला था जबकि दो लोग ओडिशा और महाराष्ट्र का रहने वाला था. वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वह तीनों लोग तारों को निहार रहे थे.

पैसों के लिए शुरू हुई बहस

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वह तारों को निहार रहे थे और संगीत बजा रहे थे उस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां पर मिलेगा. जब उसने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है और सुझाव दिया कि सनापुर से पेट्रोल ले सकते हैं. इसी बीच आरोपियों ने पीड़ितों से 100 रुपये मांगे लेकिन होमस्टे वाले ने पैसे देने से मना कर दिया. जब आरोपियों बार-बार मांगें तो ओडिशा के एक व्यक्ति ने 20 रुपये दे दिए. इसके बाद आरोपी और पीड़ितों के बीच में बहस शुरू हो गई. फिर आरोपियों ने बहस के दौरान पत्थरों से उनके सिर फोड़ने की धमकी दी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने एक तस्कर को मार गिराया, गोलीबारी में जवान घायल

BHOPAL: सोने-चांदी के चक्कर में काम-धंधा छोड़ खेत में कूदे ग्रामीण, टार्च की रोशनी में रात में कर रहे खुदाई