Holi Special: होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. होली पर घर जाने के लिए लोगों ने तीन-चार महीने पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है, लेकिन हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है. अतः ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे 21 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है.
नई दिल्ली-पटना वंदेभारत चलेगी छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते
इसमें नई दिल्ली-पटना वंदे भारत भी शामिल है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलेगी. जबकि पीडीडीयू जंक्शन से होकर सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 और 18 मार्च को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.15 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 और 19 मार्च को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10, 13, 17 और 20 मार्च को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा नई दिल्ली-गया स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.50 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को गया से 06.40 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.