in ,

चमोली में पुल टूटने से हजारों लोग फंसे, पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क कटा

उत्तराखंड के चमोली जिले में पुल टूटने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है. पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले में पुल टूटने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है. पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.लोगों की परेशानियों को देखते हुए सीमा सड़क संगठन पुल को बनाने में जुट गया है. चमोली जिले के मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से BRO का 52 फीट लंबा पुल टूट गया. पुल टूटने से सीमावर्ती इलाकों में आवागमन बंद हो गया है.

मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई, जिससे सीमा सड़क संगठन (BRO) का 52 फीट लंबा पुल टूट गया. मालूम हो कि दो दिन पहले चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल भी ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था. चमोली जिले के मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूट गया. पुल टूटने से सीमावर्ती इलाकों में आवागमन बंद हो गया है. भाप कुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना पुल गिरने से आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

BRO के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. मालूम हो कि चमोली में ही पांच मार्च को चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था. इसके साथ ही पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान टूटकर सीधे अलकनंदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज (केबल के सपोर्ट पर बना पुल) पर गिर गया था. एक झटके में पुल पत्थरों के साथ अलकनंदा नदी में गिर गया. घटना के बाद तहसील प्रशासन, SDRF, स्वास्थ्य विभाग और PWD की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लंदन में दिखी खालिस्तानियों की जोर-जबरदस्ती! विदेश मंत्री जयशंकर की रोकी कार और फिर फाड़ा तिरंगा

जम्मू-कश्मीर का रोडमैप हुआ तैयार! सीएम उमर अब्दुल्ला ने 6 साल बाद किया पहला बजट पेश