
कार की तरफ भागा फिर तिरंगा फाड़ा
विदेश मंत्री आयरलैंड और ब्रिटेन की छह दिनों की यात्रा पर पहुंचे हैं और उन्होंने यहां पर चैथम हाउस थिंक टैंक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर, रेसिप्रोकेल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर अपनी बात रखी. इसके अलावा उन्होंने बदलती भू-राजनीति, भू-अर्थशास्त्र, भारत-ब्रिटेन संबंधों, पड़ोस और दुनिया के प्रति भारतीय दृष्टिकोण के बारे में भी गंभीर चर्चा की. लेकिन इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद एस जयशंकर इमारत से बाहर निकले तो वहां पर पहले से मौजूद खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी करने शुरू कर दी. इसके अलावा जयशंकर जैसे ही अपनी कार की तरफ आगे बढ़ें तो एक समर्थक भारतीय तिरंगा लेकर कार की ओर भागकर गया और उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान खालीस्तानी ने तिरंगा फाड़ दिया और गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उसे खदेड़ साइड कर दिया.
कार्यक्रम में क्या बोले जयशंकर
लंदन के चैथम में हाउस थिंक टैंक में एस जयशंकर ने शिरकत की और उसके बाद उन्होंने कहा कि भारत का हिस्सा POK को पाकिस्तान ने चुराया है और अब उसकी वापसी का इंतजार किया जा रहा है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) हिस्सा जैसे ही भारत में शामिल होगा वैसे ही जम्मू-कश्मीर में शांति आ जाएगी. विदेश मंत्री ने शांति को स्थापित करने को लेकर कहा कि जम्म-कश्मीर में शांति स्थापित करने की प्रक्रिया तीन स्तरों पर अपनाने की बात कही गई हैं