in

घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी… भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो चुके हैं 2 ICC फाइनल; रिकॉर्ड से बढ़ेगी चिंता!

Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने एंट्री कर ली है. लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने सरेंडर कर दिया. अब फाइनल में भारत के साथ न्यूजीलैंड की भिडंत होने वाली है.

भारत पर भारी है न्यूजीलैंड

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया एक बेहतरीन और मजबूत टीम है और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाने के लिए उसने लगातार 4 मैच जीतें हैं. लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भी सबसे बड़ी भूल होगी. खासतौर पर इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड का ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है.

दो बार हार चुका है भारत

यहां बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC फाइनल में सबसे पहली टक्कर 15 अक्टूबर, 2000 को हुई थी. ये चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था और न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 4 विकेट से शिक्स्त दी थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे और जवाब में कीवी टीम ने 2 गेंद पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारत-न्यूजीलैंड की ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अगली टक्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में हुई, जहां एक बार फिर कीवी टीम ने 8 विकेट से मैच अपने पाले में कर लिया. वैसे भारत ने न्यूजीलैंड को ICC वनडे टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल मैचों में हराया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: लखनऊ-हरदोई सीमा पर बन रहा टेक्सटाइल पार्क, योगी की मंशा- उत्तर प्रदेश बने ग्लोबल टेक्सटाइल हब

US के ‘टैरिफ अटैक’ पर कनाडा का पलटवार, 25% लगाया टैरिफ, पीछे हटने को तैयार नहीं ‘ट्रूडो’