in

भोपाल में दारोगा के घर से रिश्वत के 5 लाख बरामद, SHO समेत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR, सभी फरार

भोपाल में दारोगा के घर से रिश्वत के 5 लाख रुपए बरामद किए गए. इस मामले में SHO समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. कार्रवाई होते ही चारों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं.

BHOPAL: भोपाल में दारोगा के घर से रिश्वत के 5 लाख रुपए बरामद किए गए. इस मामले में SHO समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. कार्रवाई होते ही चारों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है.

भोपाल में एक फर्जी कॉल सेंटर के मामले की जांच को दबाने के लिए रिश्वतखोरी में संलिप्तता के लिए एक स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक आरोपी पुलिसकर्मी के पास से रिश्वत के रूप में ली गई 5 लाख रुपये की राशि बरामद कर ली गई है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

भोपाल (जोन 1) की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने बुधवार देर रात ऐशबाग के थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल, सहायक उपनिरीक्षक पवन रघुवंशी, मनोज सिंह और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि एमपी के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति अंशुल जैन, जिसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये का भुगतान किया था, पर भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है.

मुख्य आरोपी का नाम FIR में न रखने के लिए किया था 25 लाख का सौदा

पुलिस के अनुसार, रघुवंशी ने तीन अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर देशभर में कई लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति का नाम एफआईआर में मुख्य आरोपी के रूप में नहीं रखने के लिए 25 लाख रुपये का सौदा किया था. पुलिस ने 23 फरवरी को फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था, लेकिन FIR में उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US के ‘टैरिफ अटैक’ पर कनाडा का पलटवार, 25% लगाया टैरिफ, पीछे हटने को तैयार नहीं ‘ट्रूडो’

लंदन में दिखी खालिस्तानियों की जोर-जबरदस्ती! विदेश मंत्री जयशंकर की रोकी कार और फिर फाड़ा तिरंगा