Yogi Adityanath On Aurangzeb: उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर बरसे हैं. उन्होंने औरंगजेब को लेकर जारी विवाद पर समाजवादी पार्टी को जमकर सुनाया है. विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि उसे यहां बुलाइए. उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के इलाज करने में देर नहीं लगती. साथ ही शाहजहां की जीवनी का हवाला देते हुए कहा कि खुदा करे कि ऐसा (औरंगजेब) कमबख्त किसी को पैदा न हो.समाजवादी पार्टी पर लगाए आरोप
बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब को समाजवादी पार्टी अपना आदर्श मानती है. जो औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं. अपने विधायक को एक बार उत्तर प्रदेश में भेज दीजिए बाकी उपचार हम करवा देंगे. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि औरंगजेब ने शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर रखा और एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया. समाजवादी पार्टी के नेता का बिना नाम लिए कहा कि जिसका आचरण औरंगजेब जैसा है, वही औरंगजेब को लेकर गौरव की अनुभूति करेगा.



