in ,

भोपाल में शराब से 1073 करोड़ रुपए जुटाएगी मोहन सरकार, ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू

सूबे का राजस्व बढ़ाने के लिए मोहन सरकार ने भोपाल में शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजधानी में मौजूद कुल 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है.

BHOPAL: सूबे का राजस्व बढ़ाने के लिए मोहन सरकार ने भोपाल में शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजधानी में मौजूद कुल 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है.इन दुकानों को चार ग्रुपों में बांटा गया है.दुकानों की ई टेंडर की प्रक्रिया 9 मार्च तक पूरी करनी है.आबकारी विभाग ने इस वित्त वर्ष में 1073 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दीपम रायपुरा ने बताया कि 4 मार्च से ई-टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. 87 दुकानों को चार ग्रुप में बांटा गया है. बता दें कि इससे पहले यह प्रक्रिया निरस्त हो गई थी. रिजर्व प्राइस 1087 करोड़ की राशि का 80 प्रतिशत राजस्व नहीं मिलने के कारण नवीनीकरण और लॉटरी प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी.

बनाए गए चार ग्रुप

ग्रुप 1. गेहूंखेड़ा, गोलजोड़ रोड, कोलार रोड, चूनाभट्टी, शाहपुर, बिट्टन मार्केट, अरेरा कालोनी, त्रिलंगा, गुलमोहर, आरएस मार्केट, पंचशील नगर, टीनशेड, न्यू मार्केट क्रमांक-1 और 2, डिपो चौराहा, पीएंडटी चौराहा, नेहरू नगर क्रमांक-1 और 2, नीलबड़ शामिल हैं. इन 19 दुकानों की रिजर्व प्राइस 303.17 करोड़ निर्धारित की गई, इसकी ईएमडी 3.15 करोड़ रुपए हैं.

ग्रुप 2. अन्ना नगर, एमपी नगर जोन-1 और 2, हबीबगंज फाटक, नारायण नगर, बागसेवनिया, बागमुगालिया, ग्यारह मील तिराहा, बरखेड़ा पठानी, खजूरीकलां, बिलखिरिया, रत्नागिरी चौराहा, कोकता पटेल नगर, पिपलानी, अयोध्या नगर. इन 16 दुकानों की रिजर्व प्राइस 295.41 करोड़ रखी गई है, इसकी ईमडी 3.10 करोड़ है.

ग्रुप 3. सूखी सेविनया, भानपुर चौराहा, करोंद चौराहा, पीपल चौराहा, डीआईजी बंगला, छोला नाका, छोला रोड, हमीदिया रोड, बस स्टैंड हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, जहांगीराबाद, इतवारा चौक, मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, सिंकदरी सराय स्टेशन रोड, ऐशबाग, पुल बोगदा, बरखेड़ी, चांदबड़, सेमरा, विवेकानंद चौक, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया. इन 25 दुकानों की रिजर्व प्राइस 264.53 करोड़ और ईएमडी 2.75 करोड़ रुपए है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tariff War में सिर्फ अमेरिका का नुकसान, भारत के पास हैं कई विकल्प, जानें क्या पड़ेगा असर

UP: लखनऊ-हरदोई सीमा पर बन रहा टेक्सटाइल पार्क, योगी की मंशा- उत्तर प्रदेश बने ग्लोबल टेक्सटाइल हब