in ,

JAMMU & KASHMIR: बारामूला पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, तलाशी अभियान जारी

आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकर की सख्त कार्रवाई के बावजूद आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार की रात आतंकवादियों ने पुलिस की एक चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर बारामूला के ओल्ड टाउन स्थित पुलिस चौकी के पास से विस्फोट की आवाज आवाज आई, जिससे लोग भयभीत हो गए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तुरंत इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया. हालांकि इस हमले में जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके को चारों ओर से घेरकर गहन जांच शुरू कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

औरंगजेब के ‘फैंस’ पर बरसे योगी, SP को जमकर सुनाया

Tariff War में सिर्फ अमेरिका का नुकसान, भारत के पास हैं कई विकल्प, जानें क्या पड़ेगा असर