in

ओवल विवाद के बाद ‘ट्रंप’ का यूक्रेन पर एक्शन! रूस से बातचीत के लिए जेलेंस्की पर बनाया दबाव

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने जेलेंस्की पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दी है.

Russia-Ukraine War : अमेरिका के ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच भारी विवाद हो गया था. इसके बाद से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में लगातार कयास लग रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जरूर कुछ बड़ा करेंगे. प्रेसिडेंट ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए दबाव बनाने के लिए अमेरिका सहायता पर रोक लगा दी है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ट्रंप लगातार तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने में जुटे हैं और उसके लिए अब उन्होंने जेलेंस्की पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

युद्ध खत्म करने की कसम खाई थी

एक अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर मामले में बताया कि यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर अभी अमेरिका समीक्षा कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह समझौते पर योगदान दे रहा है या नहीं. सहायता रोकने का काम 5 साल बाद किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले साल 2019 में यूक्रेन को कांग्रेस द्वारा अधिकृत सहायता रोक दी थी क्योंकि उन्होंने जेलेंस्की पर ‘जो बाइडेन’ उस समय डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैंपेन के दौरान कसम खाई थी कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले रूस-यूक्रेन को युद्ध को खत्म कर देंगे.

ट्रंप को जेलेंस्की से मिली निराशा हाथ

इसके अलावा युद्ध समाप्त की पहल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को सबसे ज्यादा किसी से निराशा हाथ लगी है तो वह ‘जेलेंस्की’ हैं. साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि अगर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की योजना मान जाता है तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शांति बनाए रखने के लिए भरोसा किया जा सकता है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को जेलेंस्की की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उन्होंने सुझाव दिया था कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का अंत अभी भी काफी दूर है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा और मैक्सिको को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, आयात वस्तुओं पर लगेगा तगड़ा टैरिफ

Dhananjay Munde Resign : धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, इस वजह से लेना पड़ा बड़ा फैसला