in ,

ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे, NATO ने भी दी सलाह; अब क्या करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति?

Zelensky Trump Clash : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई व्हाइट हाउस में अनबन से हर कोई हैरान है. इस बीच रूस ने इस बहस पर खुशी जताई है.

Zelensky Trump Clash : अमेरिका पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की कैमरे के सामने तीखी बहस देखने को मिली. रूस से युद्ध खत्म करने पर बात करने पहुंचे जेलेंस्की ने ट्रंप से ही लड़ाई मोल ले ली. अब इस बहस के मजे लेते हुए रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तंज कसा है. रूस ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर खुशी जताई और कहा कि वो इसी के हकदार थे. रूस ने कहा कि ये लड़ाई मॉस्को के लिए एक तोहफा है, जो ट्रंप की नई सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने पर काम कर रहा है.

ट्रंप ने दी धमकी

यहां बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेस्की के बीच हुई इस तीखी बहस को लेकर अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इसके पहले किसी मेहमान पर अमेरिकी राष्ट्रपति इतना हमलावर नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने रूस को उसके हाल पर छोड़ देने की धमकी भी दें डाली. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अब जेलेस्की कहां जाएंगे.

अमेरिका क्या चल रहा है कोई चाल?

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन को मोहरा बनाया था. इसके चलते वलोडिमिर जेलेस्की ने पुतिन से लड़ाई मोड ले ली थी. लेकिन, अब ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही सब कुछ बदल गया है. ट्रंप चाहते हैं कि जेलेस्की जलद से जल्द पुतिन के साथ समझौता कर लें, नहीं तो वह यूक्रेन को उसके हाल पर छोड़ देंगे और साथ मदद भी रोक देंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?

हरियाणा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कितने वोटर्स हैं शामिल? कब आएगा परिणाम