in ,

हरियाणा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कितने वोटर्स हैं शामिल? कब आएगा परिणाम

Haryana Nikaay Chunav : हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. इन चुनाव के परिणाम 12 मार्च को आएंगे.

Haryana Nikaay Chunav : हरियाणा में आज यानी रविवार को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. इस चुनाव में कुल 55 लाख से अधिक मतदाता शहरों की सरकार का चुनाव करेंगे. राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयुक्त ने शनिवार को प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बातचीत कर दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने चंडीगढ़ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के संबंध में बैठक की. प्रदेश भर के जिला और उपमंडल मुख्यालयों पर बनाए गए कंट्रोल रूप से पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर देरशाम मतदान केंद्रों पर पहुंच गई.

कब से शुरू हुआ है मतदान?

हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं, इन चुनाव के परिणाम 12 मार्च को आएंगे. इसमें 7 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए ये चुनाव हो रहे हैं.

कितने वोटर्स हैं शामिल?

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में कुल 55 लाख से अधिक मतदाता भाग लेंगे. इनमें लगभग 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला और 184 अन्य मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सही रूप से चलाने के लिए करीब 25 हजार कर्मचारियों को तैनात किया है. वहीं, राज्य में 10 हजार ईवीएम लगाई गई है और राज्य में कुल 5126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे, NATO ने भी दी सलाह; अब क्या करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति?

दिल्ली-NCR में चढ़ेगा पारा, फिलहाल ऐसा रहेगा मौसम, ये है IMD की ताजा भविष्यवाणी