in ,

डीके शिवकुमार क्यों दिखा रहे हैं बगावती तेवर, किस समझौते को लेकर CM और डिप्टी सीएम में ठनी?

DK Shivakumar Angry With Congress: शशि थरूर के बाद कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.

DK Shivakumar Angry With Congress: केरल के तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद शशि थरूर के बागी तेवरों से कांग्रेस आलाकमान अभी हैरान परेशान है. वहीं, कर्नाटक में भी उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.

दरअसल, 26 फरवरी को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए थे. इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के दिग्गज नेता अमित शाह भी मौजूद थे. इसी के बाद से कर्नाटक कांग्रेस ने बवाल बढ़ गया है.

दोनों के बीच हुआ है समझौत

महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होने को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर हैं. साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि वह अब BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के करीब जा रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान डुबकी भी लगाई थी.

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि डीके शिवकुमार इशारों-इशारों में कांग्रेस आलाकमान को अपनी ताकत दिखा रहे हैं, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री पद मिल जाए. दरअसल, कर्नाटक में साल 2023 में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों में ठन गई थी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 6 बार ‘विश्व कप’, रिकी पोंटिंग से लेकर इन खिलाड़ियों ने की कप्तानी; दुनिया भर में कमाया नाम

आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?