in ,

महाकुंभ में समापन के बाद भी नहीं थम रहा है श्रद्धालुओं का तांता, इतने करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन भले ही शिवरात्रि के दिन हो गया है, लेकिन अभी भी संगम नोज पर श्रद्धालुओं का तांता स्नान करने के लिए लगा हुआ है.

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ का समापन भले ही 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन हो गया है, लेकिन अभी संगम नोज पर श्रद्धालुओं का तांता स्नान करने के लिए लगा हुआ है. 45 दिनों तक चलें महाकुंभ में कुल 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है. ऐसे में जन सैलाब के चलते कई लोग यहां स्नान करने नहीं पहुंच पाए थे, जिसकी वजह से अब वहां पर स्थानीय लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

बोनस और छुट्टी का हुआ एलान

ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया. इतना ही नहीं, सीएम ने महाकुंभ 2025 के इस भव्य आयोजन को दुनिया का सबसे ऐतिहासिक और सबसे बड़ा आयोजन करार दिया है. कार्यक्रम के दौरान योगी ने पुलिसकर्मियों की धैर्य और शालीनता की खूब तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले 75 हजार जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल दिया जाएगा. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों को10 हजार रुपये के बोनस के साथ फेज वाइज 1 हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाशिवरात्रि पर कैसे भड़क उठा झारखंड? जानें हजारीबाग में दो समुदायों के झड़प की वजह

उत्तराखंड में हिमस्खलनः चमोली में फंसे BRO के 57 मजदूर, 16 को बचाया, राहत व बचाव कार्य जारी