Jharkhand Hazaribagh Violence: देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच झारखंड के हजारीबाग से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. हजारीबाग में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी सामने आई है. झड़प के दौरान दर्जन भर लोग घायल हो गए. वहीं, आधा दर्जन से अधिक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है.
इचाक प्रखंड के डुमरांव का मामला
यह पूरा मामला हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरांव का है. डुमरांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. महाशिवरात्रि के दौरान न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ पर भगवा झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर हुए विरोध के बाद हिंसक झड़प हुई है. इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
साथ ही झड़प के दौरान 5 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. दोनों ओर से पत्थरबाजी की भी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झड़प बुधवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई है. उपद्रवियों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई. कई थानों की पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया. तीन थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी है.