
NASM-SR Missile: भारतीय सेना की ताकत हर रोज बढ़ती ही जा रही है. इस बीच DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिससे चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के पसीने छूट जाएंगे. दरअसल, DRDO और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को अपनी तरह की पहली NASM-SR यानि नेवल एंटी-शिप मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
मैन-इन-लूप कंट्रोल का प्रदर्शन
रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि DRDO और भारतीय नौसेना ने मंगलवार ITR चांदीपुर से NASM-SR का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मिसाइल को सी किंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मैन-इन-लूप कंट्रोल का प्रदर्शन किया. साथ ही एक छोटे जहाज के लक्ष्य को सटीक तरीके से निशाना बनाया गया.