in ,

‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’, क्या नीतीश ने चुनाव से पहले चला दिया ब्रह्मास्त्र?

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार ने कैबिनेट का विस्तार करते हुए 7 BJP विधायकों को मंत्री बना दिया है. इस फैसले से बिहार की सियासत में क्या प्रभाव पड़ेगा?

  • Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA का नेतृत्व कर रही BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बहुत बड़ा खेल कर दिया है. दरअसल, नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए 7 BJP विधायकों को मंत्री बना दिया है. ऐसे में हम आपको बताते है कि नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार की सियासत में क्या प्रभाव पड़ेगा.

टीम में अब कई जातियों के 36 मंत्री

बिहार में टीम नीतीश के विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. इसमें BJP कोटे से 21, नीतीश कुमार की पार्टी JDU यानि जनता दल यूनाइटेड कोटे से 13, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM-S यानी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.

वहीं, मत्रियों की जाति की बात करें, तो मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही नीतीश सरकार में पांच राजपूत, तीन भूमिहार, दो ब्राह्मण और एक कायस्थ जाति के 11 सवर्ण मंत्री हो गए हैं. पिछड़ा वर्ग की बात करें, तो चार कोईरी-कुशवाहा, तीन कुर्मी, दो वैश्य और एक यादव जाति के कुल 10 मंत्री हो गए.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?

कितने परमाणु बम बना सकता है ईरान? IEAE की रिपोर्ट से मिडिल-ईस्ट में मच सकता है बवाल