in ,

South Africa के खिलाफ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे घातक! दोनों टीमें रखना चाहेंगी जीत की लय बरकरार

ICC Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक छह मुकाबले हो गए हैं और इसको देखते हुए प्रत्येक टीम अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

CC Champion Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच जारी है और सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर दिखा रही है. छह मुकाबले होने के बाद सेमीफाइनल में दो टीमों के जगह बनाने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है और दोनों ही टीमें अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी जीत दर्ज करेगा उसको सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो जाएगा. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने हाई स्कोरिंग में मैच में इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर 2 प्वाइंट हासिल किए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में जिस स्तर का प्रदर्शन करके दिखाया है उससे साफ लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में जीत इतनी आसान नहीं लगती है. इसी बीच हम उन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके पिच पर टिकने के बाद मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. अगर अफ्रीकी टीम इनको रोक लेती है तो यह मैच उनके पाले में आने का प्रतिशत बढ़ जाएगा.

एडम जंपा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी टूर्नामेंट में काफी अनुभवहीन दिख रही है लेकिन इसके बाद भी एडम जंपा (Adam Zampa) ने अपना एक स्थान पर बना रखा है. जंपा वर्तमान में काफी अनुभवी स्पिनर के रूप में देखा जाता है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिनरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर रखा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा बीच के ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट निकालकर देते हैं और कहा जाता है कि वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को उलझा देते हैं. इसी बीच अगर साउथ अफ्रीका जंपा को रोकने में कामयाब हो जाता है तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAG Report : CAG रिपोर्ट में हुए कई खुलासे, 2,002 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान; मुसीबत में AAP

Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?