in ,

Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में वामपंथी छात्र संगठनों ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है.

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में जिस तरह शेख हसीना का तख्तापलट किया गया था, अब उसी तरह का खतरा मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर भी मंडराने लगा है. बांग्लादेशी न्यूज पेपर ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक वामपंथी छात्र संगठनों ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं, बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एक एयरबेस पर स्थानीय लोगों और वायुसेना कर्मियों के बीच सोमवार को झड़प की जानकारी सामने आई है.

गृह सलाहकार का मांगा इस्तीफा

बांग्लादेशी न्यूज पेपर ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि छात्र संगठनों ने गृह मामलों के सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के इस्तीफे की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है. साथ ही छात्र संगठनों ने गृह मंत्रालय तक मार्च भी निकाला, लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया.

छात्र संगठनों का आरोप है कि मुहम्मद यूनुस की सरकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी जैसे लोगों को संरक्षण दे रही है, जो महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हिंसा की जारी घटनाओं को रोकने में विफल हैं. संगठनों ने जोर देकर कहा है कि गृह सलाहकार हमसे बच नहीं पाएंगे.

साथ ही जोर देकर कहा कि अंतरिम सरकार ने भेदभाव मुक्त बांग्लादेश का वादा करके पदभार संभाला था, लेकिन सरकार गृह सलाहकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है. इसलिए हम उनकी विफलता के लिए उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. जब तक वह पद नहीं छोड़ देते, तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

South Africa के खिलाफ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे घातक! दोनों टीमें रखना चाहेंगी जीत की लय बरकरार

‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’, क्या नीतीश ने चुनाव से पहले चला दिया ब्रह्मास्त्र?