PM Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार का दौरा किया. बिहार के भागलपुर में उन्होंने PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी की. इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव से पहले बिहार में क्या सियासी संदेश देकर गए हैं.
NDA नेताओं ने किया PM का भव्य स्वागत
दरअसल, सोमवार को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव से पहले एकजुटता का संदेश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री और LJPR मुखिया चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह भी मौजूद दिखे. एक मंच पर NDA में शामिल दिग्गज नेताओं की मौजूदगी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.
साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडले मुख्यमंत्री’ संबोधित कर इशारों ही इशारों में जता दिया है कि बिहार में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी.
बिहार के सियासत की जानकारी रखने वाले विश्लेषकों की मानें, तो कार्यक्रम में शामिल लोगों की भारी भीड़ जुटाकर BJP और NDA ने चुनाव से पहले ही बड़ा संदेश दे दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए BJP के साथ ही JDU नेताओं ने जमकर मेहनत की थी. केंद्रीय कृषि मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने किसी भी नेता के स्वागत में इतना उत्साह नहीं देखा चारों तरफ नरमुंड दिख रहे हैं.
नीतीश कुमार ने भी बताई दिल की बात
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि वह अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. अब ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम को चुनावी शंखनाद की तरह भी देख रहे हैं. दरअसल, NDA इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 225 का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा भी खत्म हो चुकी है. ऐसे में NDA बिहार में शामिल सभी पांच दल की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन भी पूरे राज्य में शुरू किया जा चुका है, जो अपने अंतिम चरण में है.