in ,

Mann Ki Baat : PM मोदी ने चैंपियंस ट्राफी के साथ space में भारत की उपलब्धियों पर की बात

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में रविवार को सबसे पहले क्रिकेट पर बात की. कहा कि इन दिनों Champions Trophy चल रही है. हर तरफ क्रिकेट का माहौल है. क्रिकेट में century का रोमांच क्या होता है, ये तो सब भली-भांति जानते हैं, लेकिन आज मैं आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने space में जो शानदार century बनाई है, उसकी बात करने वाला हूं.

MAN KI BAAT: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में रविवार को सबसे पहले क्रिकेट पर बात की.कहा कि इन दिनों Champions Trophy चल रही है. हर तरफ क्रिकेट का माहौल है. क्रिकेट में century का रोमांच क्या होता है, ये तो सब भली-भांति जानते हैं, लेकिन आज मैं आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने space में जो शानदार century बनाई है उसकी बात करने वाला हूं. पीएम मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए रविवार को देशवासियों से बातचीत कर रहे थे.

मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने की आखिरी रविवार को देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इसमें वह राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें rocket की launching का साक्षी बना है. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे space science में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है. हमारी space journey की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी. इसमें कदम-कदम पर चुनौतियां थीं, लेकिन हमारे वैज्ञानिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते ही गए.

बीते 10 वर्षों में करीब 460 satellites की गई launch: PM मोदी

समय के साथ अंतरिक्ष की इस उड़ान में हमारी सफलताओं की list काफी लंबी होती चली गई. कहा कि Launch vehicle का निर्माण हो, चंद्रयान की सफलता हो, मंगलयान हो, आदित्य L-1 या फिर एक ही rocket से, एक ही बार में, 104 satellites को space में भेजने का अभूतपूर्व mission हो – इसरो (ISRO) की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है. बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 satellites launch की गई हैं और इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी satellites शामिल हैं. हाल के वर्षों की एक बड़ी बात ये भी रही है कि space scientists की हमारी team में नारी-शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. मुझे यह देखकर भी बहुत खुशी होती है कि आज space sector हमारे युवाओं के लिए बहुत favourite बन गया है.

युवाओं के रुझान को देखते हुए मनाया जाएगा ‘National Science Day’

कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में हम ‘National Science Day’ मनाने जा रहे हैं. हमारे बच्चों का, युवाओं का science में interest और passion होना बहुत मायने रखता है. इसे लेकर मेरे पास एक idea है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं, यानि आप अपना एक दिन एक Scientist के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें. Space और Science की तरह एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है. ये क्षेत्र है AI यानि Artificial Intelligence. हाल ही में मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था. वहां दुनिया ने इस sector में भारत की प्रगति की खूब सराहना की. हमारे देश के लोग आज AI का उपयोग किस-किस तरह से कर रहे हैं, इसके उदाहरण भी हमें देखने को मिल रहे हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रिटेन-फ्रांस के नेता पहुंचे अमेरिका, ‘ट्रंप’ से किया यूक्रेन का साथ न छोड़ने का आग्रह; बताई खास वजह

UP : लखीमपुर में भीषण हादसा, टक्कर से कार सवार तीन की मौत, चालक गंभीर, परिजनों में कोहराम