in ,

UP : लखीमपुर में भीषण हादसा, टक्कर से कार सवार तीन की मौत, चालक गंभीर, परिजनों में कोहराम

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में शनिवार की देर रात भीषण हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में शनिवार की देर रात भीषण हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क पर आवागमन शुरू कराया. हादसा मितौली थाना क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे पर हुआ.

बताया जाता है कि कार के चौराहे पर पहुंचते ही लखीमपुर की ओर से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने सभी को यूपी 112 की गाड़ी और एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया. जहां डाक्टरों ने नवनीत कुमार वर्मा (32) निवासी भारत भूषण कालोनी गोला गोकर्णनाथ, पंकज कुमार वर्मा निवासी सीसावां कलां और विपिन निवासी ककलापुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि पीलीभीत निवासी कार चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस केस दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन में जुट गई हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mann Ki Baat : PM मोदी ने चैंपियंस ट्राफी के साथ space में भारत की उपलब्धियों पर की बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें! सेमीफाइनल का कैसे करेगी रास्ता क्लीयर?