in

क्या शशि थरूर को Congress में किया गया साइडलाइन, क्यों राहुल गांधी ने अपनाया कड़ा रुख?

Congress MP Shashi Tharoor Angry: शशि थरूर ने पार्टी में भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी उन्होंने बड़ा सवाल पूछा है.

Congress MP Shashi Tharoor Angry: कांग्रेस सांसद और पार्टी के कार्यसमिति के सदस्य शशि थरूर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शशि थरूर से पार्टी नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से पार्टी में भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी उन्होंने बड़ा सवाल पूछा है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि पार्टी में उनका रोल क्या है.

तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं शशि थरूर

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल शशि थरूर को लेकर पिछले कुछ समय से दावा किया जा रहा है कि वह पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं. 18 फरवरी को उन्होंने दिल्ली का भी दौरा किया था. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल किए हैं. पूरा मामला उन्हें पार्टी से दरकिनार किए जाने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद ने दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि वह बंद कमरे में हुई इस बैठक के बारे में और जानकारी नहीं दे सकते हैं.

ह कह रहे हैं कि राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा और केरल सरकार के नीतियों पर लेख लिखने पर नाराज है. साथ ही आलाकमान शशि थरूर के साथ नरम रुख अपनाने के लिए भी तैयार नहीं है. वहीं, शशि थरूर ने केरल में कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार हो रही आलोचना पर कहा कि वह विवाद का कारण समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य के किसी भी नेता के साथ उनका कोई विवाद नहीं है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Girl Monalisa: मोनालिसा से मिलने आईं उनकी मां, दिया ऐसा तोहफा कि फैन्स करने लगे तारीफ; देखें वीडियो

21 मिलियन डॉलर को लेकर थम नहीं रहा है बवाल, जानें USAID फंडिंग पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप