FRAUD: बेंगलुरु की रहने वाली 24 साल की युवती शादी के लिए ज्योतिषी के जाल में फंस गई.पीड़ित युवती खुद की शादी के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से मार्गदर्शन लेना चाह रही थी.इस दौरान युवती इंस्टाग्राम पर एक ज्योतिषी के संपर्क में आई. ज्योतिषी ने युवती को विश्वास में लेकर शादी संबंधी कई बातों की जानकारी उसे दी, जिससे युवती का ज्योतिषी पर विश्वास और बढ़ गया. शादी कराने के नाम पर ज्योतिषी ने धीरे-धीरे युवती से छह लाख ऐंठ लिए. ये रुपए पूजा-पाठ और ज्योतिषीय अनुष्ठान के नाम पर लिए गए. जब युवती को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने ज्योतिषी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया.
पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. पीड़िता सोनम (बदला हुआ नाम) बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करती है और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में रहती है. सोनम ने अपने साथ धोखा किए जाने की शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता ने 5 जनवरी को “splno1 Indianastrologer” नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट खोजा, जिसमें एक ने ज्योतिषी होने का दावा किया था. इसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर भी लगी थी. जब सोनम ने अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए अकाउंट पर मैसेज किया तो खुद को विजय कुमार बताने वाले एक शख्स ने उससे संपर्क किया.
युवती की कुंडली में बताया दोष, पूजा-पाठ के लिए मांगा पैसा
विजय कुमार ने सोनम को कहा कि वह व्हाट्सएप पर अपना नाम और जन्मतिथि का आदान-प्रदान करे. इसके बाद ज्योतिषी ने कहा कि उसका प्रेम विवाह होगा, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ ज्योतिषीय समस्याएं हैं. फिर कुमार ने इसे हल करने के लिए एक विशिष्ट पूजा करने की पेशकश की. शुरुआती भुगतान 1,820 रुपये था. वह ज्यादा नहीं था जिसे सोनम ने तुरंत स्वीकार कर लिया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक डिजिटल भुगतान ऐप का इस्तेमाल किया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
जैसे-जैसे समय बीतता गया, ज्योतिषी सोनम को बताता रहा कि उसके स्वास्थ्य और अंतिम विवाह के लिए अतिरिक्त पूजा-पाठ आवश्यक है, वह हर बार अधिक पैसे देने पर जोर देता था. जब तक सोनम को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक उसने ज्योतिषी को लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था. तभी सोनम को अहसास हुआ कि उसके साथ एक बड़ी ठगी हुई है. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई वास्तविक ज्योतिषी शामिल नहीं है. यह साइबर अपराधियों का काम प्रतीत होता है. इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन मामले की जांच जारी है.