in ,

‘टैरिफ की धमकी देते ही BRICS टूट गया…’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संगठन पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने की धमकी के बाद वह खत्म हो गया है.

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया कि टैरिफ की धमकी देने के बाद BRICS टूट गया है. ब्रिक्स एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसमें भारत के अलावा ब्राजील, रूस, मिस्र, चीन, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और ईरान शामिल है. ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद मैंने इस संगठन का नाम नहीं सुना है. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि BRICS में शामिल देशों ने आपसी समझौते के साथ अपने-अपने देशों की करेंसी के साथ व्यापार करने की बात कही है.

150 फीसदी टैक्स लगेगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स हमारे देश के डॉलर को खत्म करना चाहते थे और वह अब एक नई मुद्रा बनाना चाहते हैं. इसके बाद जब मैं सत्ता में आया तो मैंने साफ कर दिया कि ब्रिक्स अगर डॉलर को खतरे में पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगा दिया जाएगा. साथ ही यह भी साफ कर दिया कि हमें आपका सामान नहीं चाहिए और इसके बाद टैरिफ टूट गया. ट्रंप ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता है कि उनके साथ क्या हुआ है? लेकिन हाल-फिलहाल में मैंने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी थी धमकी

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 13 फरवरी, 2025 ने धमकी दी थी कि अगर कोई डॉलर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो अमेरिका उसके ऊपर 100 प्रतिशत टैक्स लगाएगा. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और उन्होंने एक बार अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अगर वह डॉलर के वर्चस्व को खत्म करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ अमेरिका व्यापार नहीं करेगा. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने से पहले ही कह दिया था कि अगर ब्रिक्स देश अपनी मुद्रा में व्यापार करता है तो अमेरिका उस पर चुप नहीं बैठेगा.

पुतिन ने दिया था नई मुद्रा का सुझाव

ब्रिक्स के 15वें सम्मेलन में पूर्ण सत्र के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डी-डॉलरीकरण का विचार रखते हुए ब्रिक्स देशों को राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने की जरूरत है. इसके अलावा देश के राष्ट्रीय बैंकों के बीच में आपसी सहयोग बढ़ाने की भी सख्त जरूरत है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष और शादीः 24 साल की युवती ने ऐसे गंवा दिए छह लाख, इंस्टाग्राम पर हुआ था संपर्क, जानिए पूरी घटना

धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार मेहरबानः प्राथमिकता में अयोध्या, मथुरा, नैमिष, चित्रकूट और मीरजापुर