Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई है. फिलहाल रणवीर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहा हैं. SC ने यूट्यूबर पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाज के कुछ मूल्य होते हैं.
क्या है पूरा मामला ?
यहां बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने जबसे इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स को लेकर अभद्र मजाक किया है तब से उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. उन पर कई राज्यों में केस दर्ज हो चुकें हैं. उन्हें रद्द करने के लिए उन्होंने SC में याचिका दाखिल की थी, अब SC में इसे लेकर सुनवाई चल रही हैं. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है.
कोर्ट ने लगाई फटकार
SC ने यूट्यूबर की ओर से किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है. ऐसे व्यक्ति का केस हम आखिर क्यों सुनें. फेमस होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप कुछ भी टिप्पणी कर सकते हैं. आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा.
कोर्ट से मिली राहत
यहां बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई है. इस बीच SC ने उन्हें कंटेंट को लेकर जमकर फटकार लगाई है. हालांकि कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है और उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है कि वे जांच में जाएंगे.