ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेला जा रहा है और उसको शुरू होने में अब एक दिन बचा है. इस मेगा इवेन्ट की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 से होने जा रही है. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया उत्साह से भरपूर है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में टीम के सभी खिलाड़ियों ने फोटो शूट करवाया. इसी बीच सोशल मीडिया पर BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पोस्ट किए जिसमें वह अद्भुत लग रहे हैं. बता दें कि खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम लगातार मैदान पर अभ्यास कर रही है.
ऐसा रहा है टीम इंडिया का फोटो शूट
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ICC इवेंट को लेकर दुबई में अपना फोटोशूट करवाया और इसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल हैंडल ‘X’ पर पोस्ट कर दिया. इसमें सभी खिलाड़ी अपने जलवे में दिखा रहे हैं. फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा स्टैंडिंग पोजिशन में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. साथ ही शुभमन गिल और विराट कोहली अपने स्टैंडिंग पोजिशन में हाथ में बैट लिए काफी डैशिंग लग रहे हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव स्कैटिंग पोजिशन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.