in ,

पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में ये टीम बनेगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच हाल ही में ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया था. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ है. टीम इंडिया की बात करें तो उसका पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में होगा.

इस टूर्नामेंट को जीतने के दावेदारे में भारतीय टीम सबसे आगे है. कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम भी प्रबल दावेदारों में है. हालांकि, इनके अलावा एक ऐसी टीम भी है जो भारत के लिए खतरा बन सकती है. उसका नाम न्यूजीलैंड है. मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रही कीवी टीम सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रही है और वह फिर से डार्क हॉर्स साबित हो सकती है.

 

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को पीटा

पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज जीतने के बाद अब न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वॉर्म-अप मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. अगर यह न्यूजीलैंड के हाथ में होता, तो वे चाहते कि चैंपियंस ट्रॉफी सोमवार को ही शुरू हो जाए. पिछले 10 दिनों में टीम तूफानी फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को दो बार और दक्षिण अफ्रीका को एक बार सात दिनों के भीतर ट्राई सीरीज में हराया. अब चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है, भले ही यह सिर्फ एक अभ्यास मैच था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video : बारातियों ने घोड़ी को छत पर चढ़ा कर किया धमाकेदार डांस; VIDEO देखकर हिल जाएगा दिमाग!

क्या बिहार में चुनाव से पहले लालू यादव की पार्टी में पड़ गई फूट! क्यों RJD नेता दे रहे हैं सफाई?