in ,

उत्तराधिकारी को लेकर मायावती कर दिया बहुत बड़ा एलान, अब बढ़ेगी आकाश आनंद की टेंशन

Mayawati News: मायावती ने कहा है कि BSP का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो दुख-तकलीफ उठाकर उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे.

Mayawati News: BSP यानि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी में स्वार्थ और रिश्ते-नाते महत्वहीन है. मेरे जीते जी BSP का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो हर दुख-तकलीफ उठाकर उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि मायावती ने इशारों ही इशारों में जता दिया है कि वह अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं हैं.

अपने X हैंडल पर एक के बाद एक किए 5 पोस्ट

दरअसल, मायावती ने रविवार को अपने X हैंडल पर एक के बाद एक 5 पोस्ट किए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि BSP कांशीराम की ओर से स्थापित की गई पार्टी और मूवमेंट में स्वार्थ, रिश्ते-नाते जैसी चीजें महत्वहीन यानि बहुजन-हित से सर्वोपरि हैं.

अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांशीराम के उत्तराधिकारी होने के नाते मैं भी उनके पद चिह्नों पर चलते हुए आखिरी सांस तक हर कुर्बानी देकर संघर्ष जारी रखूंगी. इसके अगले पोस्ट में उन्होंने कहा कि कांशीराम की तरह ही मेरे जीते जी भी पार्टी और मूवमेंट वास्तविक उत्तराधिकारी तभी होगा, जब वह कांशीराम के अंतिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह हर दुःख-तकलीफ उठाकर पार्टी को आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में BSP के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी प्रमुख की ओर से निर्देश, अनुशासन और दायित्व के प्रति पूरी निष्ठा से जवाबदेह होकर लगातार काम करते रहना जरूरी है.

ऐसे में माना जा रहा है कि मायावती का यह बयान भतीजे आकाश आनंद को लेकर है. साथ ही सियासी हलकों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि मायावती जल्द ही उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा फैसला कर सकती हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US के एक फैसले ने उड़ाई यूरोपीय देशों की नींद, Russia-Ukraine War में आया अहम मोड़

गौरव गोगोई की पत्नी पर क्यों लगे पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन के आरोप? क्या है विवाद की कहानी