in ,

UP: प्रयागराज में बस और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 जख्मी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. इनमें से सात की हालत गंभीर है.

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. इनमें से सात की हालत गंभीर है. सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे.श्रद्धालु बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जा रहे थे. जब उनकी बोलेरो प्रयागराज के मेजा कस्बे से गुजर रही थी, तभी बस ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे सभी मृतक

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. सड़क पर जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया. मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.

बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे. जबकि बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.बताया जाता है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी. इस बीच सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में इन गलतियों की नहीं मिलेगी माफी, रद्द होंगे एग्जाम; अगले साल भी हो सकते हैं बैन

दिल्ली-NCR समेत देशभर के मौसम में होने वाला है ये बदलाव, IMD ने जारी किया अपडेट