in , ,

दिल्ली-NCR समेत देशभर के मौसम में होने वाला है ये बदलाव, IMD ने जारी किया अपडेट

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है. इसकी बड़ी वजह हिमालय के ऊपर एक नया तूफान है जो 17 फरवरी से सक्रिय होगा. इसकी वजह से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला रहा है. पछुआ हवाओं की वजह से कई इलाकों में ठंडक बढ़ गई है तो, वहीं पहाड़ों में बर्फीली हवाओं का असर मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है. कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए अपडेट जारी किया है.

6 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी

यहां बता दें कि पूर्वोत्तर भारत में पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो रही हैं, जिसकी वजह से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD की मानें तो अरुणाचल प्रदेश में 15 से 20 फरवरी तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, बीते 24 घंटों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, असम और मेघालय में तेज बारिश दर्ज की गई. असम में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट आई है.

पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 17 से 20 फरवरी तक दिखाई देगा. वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी और बारिश की भी संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में भी 19-20 फरवरी को बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. राजस्थान में 18 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: प्रयागराज में बस और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 जख्मी

अरविंद केजरीवाल के शीशमहल की होगी जांच, CVC ने दिया आदेश; पीएम मोदी ने भी साधा निशाना