in ,

जामिया यूनिवर्सिटी के 10 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया, बढ़ाई गई सुरक्षा; जानें क्या है पूरा मामला

Protests in Jamia Millia Islamia : जामिया यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन के चलते 10 स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से विश्वविद्यालय को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Protests in Jamia Millia Islamia : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में स्टूडेंट्स की तरफ से भारी विरोध के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 10 से अधिक छात्रों को हिरासत में ले लिया. छात्रों की तरफ से लगातार किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते शैक्षणिक माहौल में खलल पड़ रहा था. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स अनधिकृत रूप से एकेडमिक ब्लॉक में इकट्ठा हुए और उसके बाद विरोध करना शुरू कर दिया. इसके अलावा दो दिनों तक क्लासेज को रोक दिया गया. साथ ही कई छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी में जाने से भी रोका गया.

क्या है पूरा मामला

यूनिवर्सिटी डिसिप्लिनरी कमेटी 25 फरवरी, 2025 को उन दो पीएचडी स्कॉलर पर जांच करने जा रही है जिन्होंने कथित तौर पर साल 2024 में जामिया प्रतिरोध का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में साल 2019 में CAA के विरोध में प्रदर्शन की याद में एनिवर्सिरी के तौर मनाया गया था. इसी बीच यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलर पर की जाने वाली जांच का दूसरे स्टूडेंट्स विरोध कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन सोमवार से लगातार किया जा रहा है जिसमें प्रशासन की निंदा की गई है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्रीय कैंटीन समेत विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है और यही वजह है कि जिला प्रशासन को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

पुलिस ने 10 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया

जामिया यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी करके बताया कि दिल्ली पुलिस ने 10 से अधिक स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है. बयान में आगे कहा गया कि मुट्ठी भर स्टूडेंट्स ने 10 फरवरी की शाम एकेडमिक ब्लॉक में अवैध रूप से इकट्ठा होकर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया. उसके बाद से ही शांतिपूर्ण तरीके चल रही कक्षाओं को भी बाधित किया गया और साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को केंद्रीय पुस्कालय में रोका गया. इसके अलावा यह विरोध-प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा है जब सेमेस्टर परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन रहा टीम इंडिया की जीत का असली हीरो? जानें कितने रनों पर सिमट कर रह गई इंग्लैंड की टीम

Tejas की डिलीवरी में देरी पर नाराज हुए वायुसेना प्रमुख, जानें क्यों जरूरी है LCA फाइटर जेट?