
जबलपुर में ट्रक ने तेज रफ्तार ट्रैवलर को टक्कर मार दी. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 12 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार घटना जबलपुर के नेशनल हाइवे 30 पर सिहोरा के पास मंगलवार सुबह 8 बजे हुई. भीषण हादसे की खबर सुनकर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे.
दोनों अधिकारियों के पहुंचते ही पुलिस ने बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया. जिस ट्रैवलर का एक्सीडेंट हुआ है वह आंधप्रदेश की थी, जो प्रयागराज से आंधप्रदेश जा रही थी. आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु ट्रैवलर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आए थे.ये भी स्नान के बाद लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया.