in ,

MP : जबलपुर में श्रद्धालुओं से भरे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे सभी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसा जबलपुर के सिहोरा के पास हुआ.

जबलपुर में ट्रक ने तेज रफ्तार ट्रैवलर को टक्कर मार दी. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 12 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार घटना जबलपुर के नेशनल हाइवे 30 पर सिहोरा के पास मंगलवार सुबह 8 बजे हुई. भीषण हादसे की खबर सुनकर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे.

दोनों अधिकारियों के पहुंचते ही पुलिस ने बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया. जिस ट्रैवलर का एक्सीडेंट हुआ है वह आंधप्रदेश की थी, जो प्रयागराज से आंधप्रदेश जा रही थी. आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु ट्रैवलर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आए थे.ये भी स्नान के बाद लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Children Ban In Hajj : हज में बच्चों को ले जाने पर सऊदी अरब ने लगाया प्रतिबंध, सरकार ने बताई खास वजह!

अमित शाह का बड़ा बयान-अब भारत पर नहीं होगा Cyber Attack, सुरक्षा पर सरकार गंभीर