in ,

केजरीवाल ने क्यों बुलाई थी पंजाब CM और विधायकों की बैठक, क्या मान से हथियाना चाहते हैं सत्ता?

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक हुई है. यह बैठक AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई है.

Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद AAP यानि आम आदमी पार्टी के नेताओं के बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक हुई है. यह बैठक AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई बड़े बयान दिए हैं. साथ ही पंजाब में AAP सरकार को लेकर किए जा रहे कई दावों को खारिज कर दिया है.

प्रताप सिंह बाजवा पर कसा तंज

दरअसल, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई थी. बैठक खत्म होने के बाद पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के हमारे सभी साथियों से मुलाकात की है. क्योंकि सभी ने दिल्ली की गलियों में बहुत मेहनत की थी. अरविंद केजरीवाल ने उनकी सराहना की. उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. हम दिल्ली के अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे. बैठक में फैसला हुआ कि आने वाले दो सालों में हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं और पंजाब की कानून-व्यवस्था ज्यादातर राज्यों से बेहतर है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में टूट और खुद के छोड़कर जाने की चर्चाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता लालच में बिकने वाले नहीं हैं. ऐसे में साफ हो गया है कि भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने फिर किया दावा

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि पंजाब में सत्तारूढ़ AAP के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं और वह सभी जल्द ही पाला बदलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा थी कि पंजाब में AAP की सरकार गिर सकती है. वहीं, BJP नेताओं ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को हटाकर खुद पंजाब की सत्ता पर बैठने वाले हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की बैठक पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने अपने X हैंडल पर मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सत्ता का नशा हो गया है. दिल्ली गंवाने के बाद अब वह पंजाब में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. हम इस सपने को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पिछले तीन साल में पंजाब में AAP की सरकार की नालायकी का सारा ठीकरा भगवंत मान पर फोड़ने की तैयारी कर ली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल वैसे ही सत्ता के बिना नहीं रह सकते, जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती है. ऐसे में एक बार फिर से पंजाब की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मिट्टी में मिला देंगे हमास को’, गाजा पट्टी को अब इजराइल नहीं, डोनाल्ड ट्रंप बनाएंगे ‘नरक’

Children Ban In Hajj : हज में बच्चों को ले जाने पर सऊदी अरब ने लगाया प्रतिबंध, सरकार ने बताई खास वजह!