in ,

Valentine’s Week में नहीं होगी रोमांस की कमी, दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘सिलसिला’ और ‘चांदनी’

Valentine’s week Entertainment: अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘सिलसिला’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके साथ श्रीदेवी की एक सुपरहिट फिल्म भी दर्शक दोबारा थिएटर्स में देख पाएंगे.

Valentine’s week Entertainment: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘सिलसिला’ (Silsila re-release) साल 1981 में रिलीज हुई थी. भले ही तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद में ‘सिलसिला’ एक कल्ट मूवी बनकर उभरी. यही वजह है कि अब 43 साल बाद यश राज फ्लिम्स की ‘सिलसिला’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वैसे भी पिछले काफी समय से बॉलीवुड में पुरानी हिट फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में ‘सिलसिला’ भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनने की तैयारी में है. सिर्फ अमिताभ बच्चन की फिल्म ही नहीं बल्कि श्रीदेवी की सुपरहिट मूवी ‘चांदनी’ भी इस वेलेंटाइन वीक में दोबारा थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.

यश राज फ्लिम्स का तोहफा

‘सिलसिला’ की तरह श्रीदेवी की चांदनी भी यश राज फ्लिम्स के बैनर में ही बनी है. किंग ऑफ रोमांटिक मूवी यानी यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों के जरिए ही आम जनता को रोमांस का मतलब समझाया. अब वेलेंटाइन वीक की शुरुआत भी होने वाली है. ऐसे में लोगों के लिए यश चोपड़ा की फिल्मों से बेहतर तोहफा भला क्या होगा? यही वजह है कि बैनर ने अपनी कुछ क्लासिक फिल्मों को इस वेलेंटाइन वीक फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है.

 

कब रिलीज होगी ‘सिलसिला’?

रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर ‘सिलसिला’ वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. 7 से 10 फरवरी के बीच यश राज फ्लिम्स की सुपरहिट फिल्म ‘सिलसिला’ के अलावा ‘चांदनी’, ‘अराधना’ और ‘आवारा’ भी फिर से रिलीज होंगी. साल 1989 में रिलीज हुई श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर ‘चांदनी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी. 36 साल बाद भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. ऐसे में अब फैन्स एक बार फिर अपनी फेवरेट फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CM Atishi Resign : करारी हार के बाद आतिशी ने छोड़ा मुख्यमंत्री पद, उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

परीक्षा पे चर्चाः मोदी ने छात्रों को दिए TIPS, बढ़ाया मनोबल, कहा- अब परीक्षा के डर को कहें अलविदा